बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के 2 थानाध्यक्षों को ऊंचे रसूख का मिला फायदा! शराबबंदी में फेल हुए थे 5 थानेदार लेकिन नपे सिर्फ दो

पटना के 2 थानाध्यक्षों को ऊंचे रसूख का मिला फायदा! शराबबंदी में फेल हुए थे 5 थानेदार लेकिन नपे सिर्फ दो

PATNA: पटना के 5 थानेदारों पर शराबबंदी में फेल होने पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।हाल हीं में आईजी मद्ध निषेध ने पटना के जोनल आईजी को रिपोर्ट दी थी।लेकिन 5 थानाध्यक्षों में सिर्फ 2 पर हीं कार्रवाई हुई है।जोनल आईजी सुनील कुमार ने बताया कि कंकड़बाग और हवाई अड्डा के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। आईजी ने बताया कि बाकि के 3 थानाध्यक्षों को दोषमुक्त पाया गया है।

आईजी मद्य निषेध ने पटना के 5 थानों –बाईपास,कंकड़बाग,हवाईअड्डा,राजवीनगर और फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्षों पर शराबंबंदी में फेल होने का रिपोर्ट सौंपा था।लेकिन जोनल आईजी की रिपोर्ट में सिर्फ दो थानाध्यक्ष कंकड़बाग और हवाईअड्डा को हीं दोषी माना गया है।जिनपर कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि राजीवनगर के जिस थानाध्यक्ष पर आरोप लगए थे उन्हें भी हाल हीं में दूसरी वजहों से वहां से हटा दिया गया था।

जबकि फुलवारीशरीफ और बाईपास थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होने के पीछे तरह-तरह की चर्चाएं हैं।बताया जाता है कि एक थानाध्यक्ष की पहुंच काफी उंची है लिहाजा वरीय अधिकारी भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं।शराबबंदी में फेल रहने पर जिन 2 थानाध्यक्षों पर कार्रवाई हो रही है उन्हें अब 10 सालों तक थानेदारी नहीं मिलेगी।

Suggested News