बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के फिल्म डायरेक्टर विक्रम विवेक की फिल्म का चयन ‘एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ, जल्द ही फिल्म को मिलेंगे दो इंटरनेशनल अवार्ड

 पटना के फिल्म डायरेक्टर विक्रम विवेक की फिल्म  का चयन ‘एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में हुआ, जल्द ही फिल्म को मिलेंगे दो इंटरनेशनल अवार्ड

DESK: बीते कुछ सालों में शार्ट फिल्मों का ऐसा चलन शुरू हुआ है कि ये शार्ट फ़िल्में आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकीं है. इन फिल्मों की अच्छी बात ये  होती  है की एक तो कम लागत में बनती है और दूसरा दर्शकों को जीवन में चल रही वास्तविकता से भी रूबरू भी कराती है. यही वजह है की आज शार्ट फिल्मों ने एक इंडस्ट्री का रूप ले लिया है और अब पैरेलल सिनेमा के तौर पर काम  भी कर रही है.

शार्ट फिल्मों में नये- नये कलाकारों और निर्देशकों को अपना हुनर दिखाने का तो मिलता ही है. साथ ही इंडस्ट्री ने अब तक बॉलीवुड को कई नये कलाकार और निर्देशक भी दिए हैं, जिन्होंने अपने करिअर की शुरुआत शार्ट फिल्मों से की थी और अब बॉलीवुड में उनकी अपनी पहचान  बन गई हैं. अब तो शार्ट फिल्म्स को लेकर फिल्म फेस्टिवल भी होने लगे हैं. कई ऐसी शार्ट फ़िल्में है जिन्होंने अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में न सिर्फ एंट्री मिली बल्कि अवार्ड भी हांसिल किया.

ऐसी ही एक शार्ट फिल्म ‘Rape Me’ का चयन ‘एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’में हुआ है। सेमी फाइनल राउंड मे पहुंची इस फिल्म की स्क्रीनिंग 6 सितम्बर को बर्लिन में की गयी है. यह फिल्म रोलिंग कैमरा फिल्म्स  बैनर के द्वारा बनाई गई है. 

फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में शील कालिया, शालिनी मिश्रा हैं साथ ही बतौर सह कलाकार पल्लवी राणा, उत्सव दास, हिमांशु सिंह और साहिल चावला है.फिल्म का लेखन और निर्देशन विक्रम विवेक द्वारा किया गया है. Rape Me को प्रोड्यूस किया है गीतांजलि विवेक ने और फ़िल्म के सहायक प्रोड्यूसर विकास गौड़ और मुकेश ढंडवाल हैं. इस शार्ट फ़िल्म की खासियत यह है की इसे बहुत ही काम वक़्त मे बिना किसी तैयारी के बनाया गया था. निर्देशक विक्रम विवेक ने इस फ़िल्म को अपने छात्रों के साथ मिल कर एक प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट कर तौर पर बनाया था, लेकिन प्रोडक्शन क्वालिटी साधारण होते हुए भी इस फ़िल्म ने असाधारण उपलब्धि हासिल की है. इससे देश के अन्य उभरते हुए निर्देशकों को काफ़ी प्रोत्साहन मिलेगा.बता दें कि यह फ़िल्म यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.

Suggested News