बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बन रहे हैं दो पेड कोविड सेंटर, 1500 रुपये में बुक होगा कमरा, खाने का भी देना होगा अलग से चार्ज

पटना में बन रहे हैं दो पेड कोविड सेंटर, 1500 रुपये में बुक होगा कमरा, खाने का भी देना होगा अलग से चार्ज

पटना : पटना में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए आइसोलेशन  सेंटरों और बेड की संख्या भी बढ़ायी जा रही है. पटना जिला प्रशासन की ओर से पटना में अब दो पेड कोविड 19 सेंटर भी बनाए जा रहे हैं.

1500 में मिलेगा कमरा
पटना में अब दो पेड कोविड 19 सेंटर बनाए जा रहे हैं. इन सेंटरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगजीरियस सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इसके बदले प्रतिदिन 1500 रुपये वसूले जाएंगे. खाने का अलग से रुपया लिया जाएगा. इसके लिए बेली रोड स्थित होटल मगध पैलेस, फुलवारी शरीफ में बीएमपी 16 के पास स्थित मगध रीजेंसी होटल को चुना गया है.


आपको बता दें कि बिहार के 35 जिलों में सर्वाधिक 749 नए कोरोना संक्रमितों की बुधवार को पहचान की गई. साथ ही दो संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,274 हो गई. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या 100 हो गयी। जबकि बिहार में अबतक कुल संक्रमित मरीजो में 9542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 71.88 फीसदी है. 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में अबतक का सर्वाधिक 749 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13274 हो गई. अररिया में 8, अरवल में 12, औरंगाबाद में 7, बांका में 5, बेगूसराय में 67, भागलपुर में 50, भोजपुर में 2, बक्सर में 14, दरभंगा में 8, पटना में 237, पूर्वी चंपारण में 8, गया में 15, गोपालगंज में 61, जमुई में 6, जहानाबाद में 18, कैमूर में 6, खगड़िया में 14, किशनगंज में 8, लखीसराय में 10, मधेपुरा में 13, मधुबनी में 17, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 17, नालंदा में 36, पूर्णिया में 22, रोहतास में 7, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 2, शेखपुरा में 8, शिवहर में 2, सीवान में 20, सुपौल में 13, वैशाली में 3 और पश्चिमी चंपारण में 1 संक्रमित मरीज की पहचान की गई। इस प्रकार, राज्य के 35 जिलों में 749 नए संक्रमित मिले.


Suggested News