बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में हाई इंटेसिटी के बम ब्लास्ट से सनसनी, किसी साजिश के लिए तो नहीं स्टोर किया जा रहा था बम?

पटना में हाई इंटेसिटी के बम ब्लास्ट से सनसनी, किसी साजिश के लिए तो नहीं स्टोर किया जा रहा था बम?

पटना : राजधानी पटना में सोमवार की सुबह हुए बम ब्लास्ट ने पुलिस के होश फाख्ता कर दिए. पटना के गांधी मैदान इलाके के सालिमपुर अहरा के गली नंबर 1 में बम ब्लास्ट ने सनसनी फैलाकर रख दी.

खबर के मुताबिक सलिमपुर अहरा के गली नंबर 1के एक मकान में अचानक सोमवार की सुबह जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना तगड़ा था कि उसने घर छत उड़ा डाला. यही नहीं ब्लास्ट की वजह से आसपास के 4 घर भी डैमेज हो गया.

इस बम ब्लास्ट में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पीएमसीएच में एडमिट करवाया गया है. 

घर में कहां से आया बम 
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस घर में बम आया कहां से? घर के मकान मालिक का कहना है कि इस घर में किरायदार रहते हैं. मकान मालिक का कहना है कि किरायदार के बारे में उतनी जानकारी नहीं है.मकान मालिक का कहना है कि यह किरायदार तीन महीने से यहां रह रहा था.

हाई इंटेसिटी  का था बम
जिस घर में बम ब्लास्ट हुआ है उसके हालात देखने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बम हाई इंटेसिटी का होगा. घर के छत ब्लास्ट की वजह से उड़ गया है. घर में लगे दरवाजे और खिड़कियों का अता पता तक नही है. यही नहीं धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के 3 घर भी डैमेज हो गए हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस घर में बम आया कहां से?

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News