लॉक डाउन में पटना में खोल रखी थी होटल और दुकानें, जिला प्रशासन ने 11 दुकानों को किया सील.....

patna : बिहार में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉक डाउन है,बावजूद इसके कोई फर्क नहीं पड़ रहा। जिलों की तो बात छोड़ दीजिए राजधानी पटना में भी खुलेआम दुकानें खुल रही हैं। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र इलाके में दुकान खोलने पर 11 दुकानों को सील किया गया है और नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इन दुकानदारों को 3 दिन के अंदर जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पटना जिला प्रशासन ने 16 से 30 जुलाई तक पटना में लॉकडाउन घोषित किया था। इसी दौरान ये दुकानें खुली पाई गई थी। लक्ष्मी मार्केट के एक बड़े होटल को भी इस मामले में नोटिस दिया गया है। इसके अलावा नारायण गिफ्ट एवं स्टेशनरी, रंजन शू हाउस,गायत्री ज्वेलर्स, कूल फैशन, नंदनी श्रृंगार, ड्रीम गारमेंट, गणपति फुटवियर समेत 11 दुकानों को धारा 133 के तहत नोटिस जारी किया गया है।