बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेपर से पोस्टर तक पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, JDU विधायक की बेटी ही दे रही है सीएम नीतीश को चुनौती

पेपर से पोस्टर तक पहुंची पुष्पम प्रिया चौधरी, JDU विधायक की बेटी ही दे रही है सीएम नीतीश को चुनौती

पटना :  बिहार के अखबारों में छपे एक विज्ञापन ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा करने वाली पुष्पम प्रिया ने अब पोस्टबारी शुरू कर दी है. पुष्पम प्रिया ने पटना की पॉश इलाके में पोस्टर लगवाकर खुद को सीएम कैंडिडेट बताया है.

पुष्पम प्रिया जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी है और पुष्पम लंदन में रहती है. अखबारों में छपे विज्ञापन के अनुसार, पुष्पम ने नई राजनीतिक पार्टी 'प्लूरल्स' बनाया है और विज्ञापन के अनुसार, वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार होंगी. वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी और उनके साथ कौन-कौन से नेता शामिल है इसकी कोई जानकारी उनकी तरफ से नहीं दी गई है. पुष्पम ने विज्ञापन में लिखा है जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म सही है.

कौन है पुष्पम प्रिया चौधरी?
 
खुद को बिहार में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर चुकी पुष्पम दरअसल जनता दल (यूनाइटेड) के नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं और लंदन में रहती है. अपनी नई राजनीतिक पार्टी प्लूरल्स के एड में पुष्पम ने लिखा है-  जो बिहार से प्यार करते हैं और राजनीति से नफरत, उनके लिए ये प्लेटफॉर्म सही है. बिहार को बेहतर की जरूरत है और बेहतर संभव है. पुष्पम लोगों को उनकी पार्टी ज्वाइन कर सत्ता में बैठे लोगों से ताकत छीनने को कह रही हैं. उन्होंने अपने फेसबुक और ट्विटर पर भी इसपर विज्ञापन देते हुए लिखा है कि हमारी पार्टी के पास 2025 और 2030 तक के लिए बिहार का रोडमैप और ब्लूप्रिंट तैयार है.

पटना से प्रणव राज की रिपोर्ट

Suggested News