बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में कन्टेनमेट जोन की संख्या पहुँची 89 पर, जानिए किस अनुमंडल में कितने जोन.....

पटना में कन्टेनमेट जोन की संख्या पहुँची 89 पर, जानिए किस अनुमंडल में कितने जोन.....

PATNA : पटना में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसके मद्देनजर पटना जिला अंतर्गत कुल 89 कंटेनमेंट जोन हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को लॉकडाउन का सफल एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने तथा कंटेनमेंट जोन में आवागमन को सख्ती से रोकने का निर्देश दिया है. साथ ही बैरिकेडिंग करने तथा आवश्यकतानुसार बफर जोन बनाने का निर्देश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव एवं उसके चेन को समाप्त किया जा सके. 

पटना सिटी में 20 , पटना सदर में 37, दानापुर में 17 , मसौढ़ी में 7, पालीगंज में 8 कंटेनमेंट जोन हैं। इसमें  अवस्थित घरों की कुल संख्या 15760 है , वही कंटेनमेंट जोन में अवस्थित व्यक्तियों की कुल संख्या 76737 है. डीकंटेनमेंट जोन की संख्या 60 है. 

पटना सदर के 37 कंटेनमेंट जोन में 446 घर तथा 1777 व्यक्ति अवस्थित है. 

पटना सिटी के 20 कंटेनमेंट जोन में 6698 घर, 29692 व्यक्ति है. 

दानापुर के 17 कंटेनमेंट जोन में 4324 घर तथा 21778 व्यक्ति हैं. 

मसौढ़ी के 7 कंटेनमेंट जोन में 1913 घर तथा 9249 व्यक्ति हैं. 

पालीगंज के आठ कंटेनमेंट जोन में 2379 घर तथा 14241 व्यक्ति अवस्थित है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News