बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बिजली विभाग की लापरवाही ने युवक की ली जान, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

पटना में बिजली विभाग की लापरवाही ने युवक की ली जान, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

PATNA : बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर राजधानी पटना से सामने आई है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण 34 साल के योगेंद्र यादव की मौत करंट लगने से हो गयी। घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। पुलिस और स्थानीय विधायक संदीप सौरभ ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। मामला पटना जिले के सिगोडी थाना इलाके की है। जहां कनौरा गांव में मंगलवार को करंट लगने से योगेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। 

बताया जाता है कि योगेंद्र यादव शौच के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रांसफार्मर के पास एक तार टूट कर गिरा हुआ था। बिजली की तार के संपर्क में आ गया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। बता दें कि आए दिन बिजली से जुड़ी समस्याओं के कारण कई लोग मौत के शिकार होते हैं लेकिन इसके बावजूद बिजली विभाग इन घटनाओं से अंजान बना रहता है।

पटना से सुमित की रिपोर्ट 


Suggested News