बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, घर से निकलने से पहले रखें ध्यान

पटना में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, घर से निकलने से पहले रखें ध्यान

PATNA : बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए राजधानी पटना में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.  राजधानी पटना के कोतवाली थाने के  बिहार म्यूजियम के समीप के साथ ही साथ अन्य कई जगहों पर भी यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.  

वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों को तोड़ने पर न्यूनतम ₹600 का जुर्माना लगा कर छोड़ा गया , वहीँ जिन वाहन मालिकों ने जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं किया उनके वाहनों को क्रेन से उठा कर थाने तक ले जाया गया.

यातायात पुलिस ने इस मुहिम में दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट के साथ गाड़ियों के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस की भी जाँच की. वहीँ फोर व्हीलर वाहन में सीट बेल्ट न बांधने पर भी जुर्माना लगाया गया. 

वाहन जाँच अभियान के बारे में बताते हुए ट्रैफिक एसपी प्रकाश नाथ ने कहा कि यातायात को सुचारू ढंग से चलाने के लिए और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के  यह जाँच अभियान चलाया गया. वहीँ ड्राइविंग करते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने की भी हिदायत दी गई. 

(पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट)

Suggested News