बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में फिर से बढ़ी ठंड, आज से आसमान में छाए रहेंगे बादल

पटना में फिर से बढ़ी ठंड, आज से आसमान में छाए रहेंगे बादल

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : हिमालय के क्षेत्र में पश्चमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर आज बुधवार से राजधानी पटना सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश क्षेत्र में 6 से 8 फरवरी तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गंगा के तटीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. पटना में औसत पारा में दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है.  

मंगलवार को पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस से अधिक की कमी रिकॉर्ड की गई. न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री से घटकर 8.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. गया का न्यूनतम पारा 9. 4 डिग्री और अधिकतम 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को प्रदेशभर में आंशिक रूप से बदल छाए रहेंगे. 7 फरवरी तक एक डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की सम्भावना है. 8 फरवरी को बूंदाबांदी के कारण तापमान में कमी आएगी.

Suggested News