बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, पटना में खुलेगा ISRO का रिसर्च सेंटर

बिहार के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, पटना में खुलेगा ISRO का रिसर्च सेंटर

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बिहार के स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है. जो स्टूडेंट अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो उनका सपना अब जल्द ही पूरा होगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन पटना में अनुसंधान केंद्र खोलेगा. 

बता दें कि अंतरिक्ष के क्षेत्र में छात्रों की इंटरेस्ट और अंतरिक्ष कार्यक्रम में उन्हें शामिल करने के लिए इसरो पटना, गुवाहाटी, कन्याकुमारी, आईआईटी वाराणसी  सहित देश में 12 अनुसंधान और इंक्यूबेशन केंद्र खोलने की घोषणा की है. जहां स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्टूडेंट इसरो की प्रयोगशाला में उपग्रह बनाएँगे. 

स्टूडेंट का होगा चयन 

इसरो के अध्यक्ष के.सिवन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से तीन-तीन छात्रों का चयन कर उन्हें एक महीने के लिए एजेंसी की प्रयोगशालाओं में काम करने का मौका दिया जाएगा. उनके आने-जाने, रहने, खाने का खर्च जो वहन करेगा। यदि स्टूडेंट्स के द्वारा बनाया गया उपग्रह अच्छा हुआ तो इसरो इसे अंतरिक्ष में भी भेजेगा.  

Suggested News