बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में ब्लॉक कृषि कॉर्डिनेटर 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, बख्तियारपुर में सातवीं गिरफ्तारी

पटना में ब्लॉक कृषि कॉर्डिनेटर 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार, बख्तियारपुर में सातवीं गिरफ्तारी

Patna: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के धावा दल ने बख्तियारपुर के प्रखंड कृषि समन्वयक नीरज कुमार नीलेश को मंगलवार को दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की इस कार्रवाई के बाद प्रखंड परिसर में हड़कंप मच गया. बख्तियारपुर प्रखंड में निगरानी विभाग द्वारा यह सातवीं गिरफ्तारी है.


बताया जा रहा है कि ई-किसान भवन के पास प्रखंड कृषि समन्वयक नीरज कुमार नीलेश हटिया निवासी किसान राहुल कुमार से फसल क्षति अनुदान राशि दिलाने के एवज में रिश्वत ले रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए निगरानी विभाग के धावा दल ने उन्हें दबोच लिया. बाद में तलाशी के दौरान टीम ने कृषि समन्वयक के जेब से घूस के 10 हजार रुपये भी बरामद किए.

धावा दल का नेतृत्व कर रहे निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवादी राहुल कुमार ग्राम हटिया की लिखित शिकायत पर कृषि समन्वयक द्वारा घूस मांगे जाने का सत्यापन कराया गया था. सत्यापन के उपरांत आरोप सही पाए जाने पर एक धावा दल का गठन किया. मंगलवार को धावा दल ने कार्रवाई करते हुए कृषि समन्वयक नीरज कुमार नीलेश को 10 हजार रुपये घूस लेते मौके पर गिरफ्तार कर लिया. 


Suggested News