पटना में महाजाम, मीठापुर बस स्टैंड से अनिसाबाद चौराहा तक 4 घंटे से फंसे हैं लोग

Patna: राजधानी में 4 घंटे से जाम लगा हुआ है. इस महाजाम के कारण लोग 4 घंटे से एक जगह पर जस के तस फंसे पड़े हैं.

पिछले 4 घंटे से पूरा पटना महाजाम की स्थिति में फंसा हुआ है. चाणक्य राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, पटना जंक्शन से होकर आयकर चौराहा तक जाने वाले तमाम रास्तों पर जाम की स्थिति बनी हुई है.

वहीं गांधी मैदान, पीएमसीएच से मीठापुर बस स्टैंड तक महाजाम लगा हुआ है. मीठापुर बस स्टैंड से अनिसाबाद चौराहा तक 4 घंटे में बस महाजाम में फंसा हुआ है. आम यात्रियों के साथ साथ रोज चलने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.