बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में पुलिस ने की कार्रवाई, 500 लीटर शराब किया नष्ट, एक को किया गिरफ्तार

पटना में पुलिस ने की कार्रवाई, 500 लीटर शराब किया नष्ट, एक को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब की बिक्री और शराब बनाने का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आये दिन पुलिस और शराब माफियाओं के बीच लुका छिपी का खेल देखने को मिलता है. 

ताजा मामला मसौढ़ी अनुमण्डल के भगवानगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर मुसहरी की है. जहाँ  भगवानगंज पुलिस ने छापेमारी करते हुए करीब 500 लीटर देसी शराब को नष्ट किया है. वहीँ 45 लीटर तैयार देसी शराब को जप्त भी किया है. 

पुलिस ने शराब के धंधे में लिप्त एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. उधर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मद्य निषेध कानून के तहत गिरफ्तार व्यक्ति के ऊपर कार्रवाई कर रही है. 

बताते चले की राज्य में शराब बंदी लागू करने के लिए कड़े कानून का प्रावधान किया गया है. इसके बावजूद शराब के कारोबारी शराब का अवैध कारोबार करने में जुटे है. हालाँकि पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से इसके लिए आये दिन कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में मसौढ़ी में पुलिस को सफलता मिली है. 

पटना ग्रामीण से सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Suggested News