बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में अपराधी बेख़ौफ़, दिनदहाड़े शिक्षिका से पर्स छिनकर हुए फरार, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

पटना में अपराधी बेख़ौफ़, दिनदहाड़े शिक्षिका से पर्स छिनकर हुए फरार, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिनदहाड़े प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका खुशबू को अपराधियों ने निशाना बनाया है. एक तरफ पटना पुलिस गश्ती को लेकर लाख दावे करती है. वही दूसरी तरफ सरेआम शिक्षिका की गले से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पर्स छीन लिया और फरार हो गए. 

शिक्षिका ने बताया की पर्स में एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, दस हजार रुपये और मोबाइल था, जो अपराधियों के हाथ लग गए. मामला पटना के वीरचंद पटेल पथ का है. जहाँ टेम्पू से पटना जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रही शिक्षिका के साथ छिनतई की घटना हुई है. शिक्षिका खुशबू जहानाबाद के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. मंगलवार को रक्षा बंधन में आई पटना आई शिक्षिका के वापस जाने के दौरान ये घटना हुई है. 

इस घटना के बाद शिक्षिका कोतवाली थाना में पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है. बहरहाल राजधानी में आपराधिक वारदातों की बात करें तो पुलिस के लाख दावों के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलन्द नजर आ रहे है. 

पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Suggested News