बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली से पहले पटना में शुरू होगा आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

होली से पहले पटना में शुरू होगा आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में आये दिन ट्रैफिक की व्यवस्था चरमराती नजर आती है. इसकी वजह से गाड़ियां सड़कों पर चलती नहीं रेंगती है. हालाँकि बिहार सरकार की ओर से राजधानी में ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए कई फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है. इसके बावजूद यातायात की समस्या बनीं रहती है. 

इसी कड़ी में होली से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पटना के लोगों को एक और फ्लाईओवर की सौगात देंगे. 25 मार्च को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आर ब्लॉक चौराहे से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इस पुल का निर्माण 2015 में शुरू किया गया था. जिसे 11 नवम्बर 2018 तक बनकर तैयार हो जाना था. बाद में इसके निर्माण की अवधी 21 मार्च 2021 कर दी गयी. 

चुकी फिलहाल बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसके मद्देनजर इसके उदघाटन के अवधि को चार दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. बताते चलें की इस फ्लाईओवर के निर्माण पर 104 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस फ्लाईओवर का निर्माण होने से लोगों को जीपीओ गोलंबर के ऊपर मिलने वाले जाम से निजात मिल जायेगा. 


Suggested News