पटना में युवती की लाश मिलने से सनसनी, मां ने कहा- 3 दिन से लापता थी मेरी बेटी

Patna: राजधानी में तीन दिनों से लापता युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. युवती की लाश नहर से बरामद की गई है.
खबर के मुताबिक पटना के नौबतपुर थाना के पीछे नहर में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों को जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया.
मौके पर भारी मात्रा में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. पुलिस ने शव को नहर से बरामद कर पहचान के लिए थाना लाया. बाद मे मृतका की पहचान नौबतपुर के निसरपुरा गांव के रहने वाली राखी कुमारी 12 वर्ष के रूप में हुई है.
मृतका की मां ने बताया की राखी तीन दिनों से लापता थी और आज सुबह उसकी नहर से शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेजा और इस मामले की छानबीन में जुट गई है.