बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में ठण्ड कहर ,आने वाला है कोल्ड डे का खतरा

पटना में ठण्ड कहर ,आने वाला है कोल्ड डे का खतरा

डेस्क... पटना में ठंड ने 8 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। रविवार को पटना और गया का तापमान रिकार्ड तोड़ने वाला रहा।मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम हवाओं की वजह से रात के साथ ही दिन के तापमान में गिरावट हो रही है। पटना में रात के तापमान में गिरावट हाे रही है। गया, मुजफ्फऱपुर, शेखपुर, जमुई, बक्सर सहित अन्य कई जिलों में रात का तापमान तेजी से गिर रहा है। उत्तर-पश्चिम की तरफ से चलने वाली हवाओं के कारण नमी बढ़ गई है, जिससे कनकनी तेज हो गई है।

आने वाला है  कोल्ड डे का खतरा

मौसम विभाग का कहना है कि 4 फरवरी तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में कोल्ड डे की संभावना है। इसके बाद मौसम शुष्क होने का अनुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 फरवरी के बाद दिन के तापमान में कुछ बढ़ोतरी होगी। लेकिन, तेज बफीर्ली हवा के कारण 10 फरवरी तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।


Suggested News