बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

काम पर लौटे पटना नगर निगम के सफाईकर्मी, 21 कर्मियों के खिलाफ की गयी कड़ी कार्रवाई

काम पर लौटे पटना नगर निगम के सफाईकर्मी, 21 कर्मियों के खिलाफ की गयी कड़ी कार्रवाई

PATNA : पटना नगर निगम के सभी स्थायी सफाई कर्मचारी सोमवार देर शाम तक कार्य पर लौट आए हैं। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ करीब घंटे भर चली बैठक के बाद कर्मचारियों ने ड्य़ूटी पर लौटने के संबंध में अंचलों को सूचित कर दिया। कर्मियों के काम पर लौटते ही सभी अंचलों में पुरजोर तरीके से साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ हो गया। पुलिस बल की तैनाती के बीच सड़कों से कूड़ा उठाव का कार्य प्रारंभ कर दिया गय़ा है एवं नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार दो दिन के भीतर पूरे शहर में सफाई व्यवस्था संपूर्ण रूप से बहाल कर दी जाएगी।

पटना नगर निगम के कर्मियों को पहले से मिल रही सभी सुविधाएं

सफाई निरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि पटना नगर निगम के कर्मियों को सातवें वेतनमान, एसीपी, पेंशन, अनुमान्य सभी भत्तों आदि का लाभ पहले से ही प्राप्त है। साथ ही सभी का ईपीएफ निबंधन कराया जा चुका है एवं ईएएसआई कार्ड भी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा, पटना नगर निगम कर्मियों की शिकायतों के निवारण के लिए पूर्व से ही ग्रिवांस रिड्रेसल सेल गठित है जिसमें प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं नियमानुकूल समाधान किया जाता है। साथ ही मेरे स्तर से भी हर महीने कर्मियों के साथ बैठक कर उनकी शिकायतें सुनी जाती हैं एवं निवारण सुनिश्चित किया जाता है। ऐसे में महामारी और बरसात के मौसम में जब डेंगू, मलेरिया, वायरल फीवर जैसी बीमारियों का प्रकोप शहर में बढ़ रहा है, कर्मियों का ड्यूटी पर ना आना और हड़ताल करना उचित है।

बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा ना केवल सफाई कर्मियों को अविलंब कार्य पर लौटने का सख्त निर्देश दिया गया। बल्कि कार्य में बाधा डालने अथवा लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। इसी कड़ी में पाटलीपुत्र अंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 25 में पदस्थापित विजय कुमार को प्रभारी सफाई निरीक्षक के पद से हटाकर इसी वार्ड में सफाई मजदूर के पद पर पदस्थापित कर दिया गया है। उनके स्थान पर सफाई मजदूर ओम प्रकाश राम को प्रभारी सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, कंकड़बाग अंचल द्वारा भी प्रभारी चालक, सफाई पर्यवेक्षक, प्रभारी दैनिक चालक समेत कुल 16 सफाई मजदूरों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हेतु मुख्यालय को अनुशंसा भेजी गई है।

 कंकड़बाग अंचल

कंकड़बाग अंचल अंतर्गत 11 में से कुल आठ सफाई निरीक्षक कार्य पर लौट आए हैं। सोमवार रात्रि पाली में वार्ड 34, 35 एवं 44 में डोर टू डोर सेवा हेतु 15 कचरा गाड़ियों से घरों एवं गली-मोहल्लों से कूड़ा उठाव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं पांच ओपन टिपर, चार टाटा 407 एवं दो जेसीबी द्वारा करबिगहिया, कंकड़बाग मेन रोड, ओल्ड बाईपास, धनुकी मोड़ आदि में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर अवस्थित अस्थायी कूड़ा प्वॉइंट को पूरी तरह कूड़ा मुक्त कर लिया जाएगा। प्रत्येक गाड़ी के साथ दो-दो हेल्पर एवं करीब 20-25 सफाई मजदूरों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। इससे पहले सोमवार सुबह वार्ड संख्या 44 अंतर्गत 9 डोर टू डोर गाड़ियों से घरों से कचरा उठाव का कार्य किया गया एवं 6 ओपन टिपर, चार टाटा 407 एवं जेसीबी से पीआईटी कॉलोनी, डॉक्टर्स कॉलोनी, सचिवाय कॉलोनी, कांटी फैक्ट्री रोड, योगीपुर, पार्वती पथ में साफ-सफाई की गई।

पाटलिपुत्र अंचल

पाटलिपुत्र अंचल के सभी हड़ताली सफाई निरीक्षकों ने सोमवार रात तक ड्यूटी ज्वॉइन कर साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है। टीम द्वारा रात्रि की पाली में बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, कुर्जी, दीघा, गांधी मैदान, आशियाना, राजा बाजार आद इलाकों में साफ सफाई की जा रही है। निर्देशानुसर पहले मुख्य सड़कों की सफाई की जा रही है। इसके अपरांत गली-मोहल्लों से भी कूड़ा उठाव किया जाएगा। अंचल अंतर्गत करीब 18 डोर टू डोर कचरा गाड़ियां निकाली गई हैं जिनके माध्यम से बोरिंग रोड से सटे इलाकों एवं घरों से कूड़ा उठाव किया जा रहा है। इसके अलावा करीब 10 जेसीबी एवं 20 टाटा 407 से साफ सफाई की जा रही है। सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होने पर यार्ड से और भी गाड़ियां निकाली जाएंगी। अंचल अंतर्गत आउटसोर्सिंग एजेंसी के तीन सफाई पर्यवेक्षक एवं दो चालकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है वहीं, एक सफाई कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है।

नूतन राजधानी अंचल

नूतन राजधानी अंचल के सभी 16 सफाई निरीक्षक कार्य पर लौट आए हैं। करीब 40 सफाई मजदूर, 4 हाईवा, 21 टाटा 407, 17 क्लोज टिपर एवं 10 ओपन टिपर के माध्यम से पटना जंक्शन, बुद्ध मार्ग, एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, हार्डिंग रोड, स्ट्रैंड रोड, गवर्नर हाइस आदि मुख्य सड़कों की साफ सफाई हो रही है। तय रणनीति के अंतर्गत टीम द्वारा सुबह 6 बजे तक सभी मुख्य मार्गों को कचरा मुक्त कर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके बाद सुबह की पाली में गली-मोहल्लों की डीप क्लीनिंग का कार्य प्रमुखता से किया जाएगा। सोमवार सुबह वार्ड संख्या 9 एवं 4 में साफ सफाई का कार्य किया गया।

बांकीपुर अंचल

बांकीपुर अंचल अंतर्गत 12 में से 8 सफाई निरीक्षकों ने ड्यूटी ज्वॉइन कर ली है। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शेष सफाई निरीक्षकों को रात 12 बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया गया है अन्यथा उनके स्तर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। करीब 35 सफाई मजदूर, 9 हाइवा, 10 टाटा 407, 20 क्लोज टिपर, 10 ओपन टिपर एवं 4 जेसीबी के माध्यम से रातभर सफाई की जाएगी। टीम द्वारा नाला रोड, बारी पथ, मछुआ टोली, पीएमसीएच, खेतान मार्केट आदि इलाकों की साफ-सफाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पटना सिटी एवं अजीमाबाद अंचल अंतर्गत पहले ही तरह साफ सफाई का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।

नगर आयुक्त के साथ बैठक खत्म होते ही देर शाम तक ना सिर्फ सफाई निरीक्षक काम पर लौटने लगे हैं बल्कि करीब ढाई सौ कचरा वाहनों को सड़क पर उतार कर तेजी से सफाई कार्य किया जा रहा है। वहीं, मंगलवार सुबह से निगम की सभी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Suggested News