बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना नगर निगम बजट 2019-20 : पार्षदों को मिलेगा प्रति वर्ष 2 करोड़ का स्वैच्छिक कोष

पटना नगर निगम बजट 2019-20 : पार्षदों को मिलेगा प्रति वर्ष 2 करोड़ का स्वैच्छिक कोष

PATNA : पटना नगर निगम के पार्षद अब अपनी इच्छानुसार दो करोड़ रुपये के विकास कार्य कर सकेंगे। नगर निगम की  वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट  में सदन ने प्रत्येक पार्षद का सालाना दो करोड़ रुपये का स्वैच्छिक कोष बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया। सात निश्चय सहित हर वार्ड में वेंडिंग जोन, सामुदायिक भवन, पार्क, जलापूर्ति, सुविधा केंद्र के अलावा अगले एक वर्ष में पार्षद दो करोड़ रुपए खर्च कर सकेंगे। निगम की योजनाओं से पूरी तरह अलग अपनी जरूरत के हिसाब से योजनाओं की अनुशंसा कर सकेंगे।

 पटना नगर निगम के आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि सूख चुके तालाब को दोबारा जीवित करना हो, हेरिटेज बिल्डिंग को संरक्षित करना हो या वार्ड के सौंदर्यीकरण पर किसी तरह की योजना हो, पार्षद की अनुशंसा पर वार्ड में काम कराया जाएगा।

इससे पहले पेश बजट में पटना नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 में आय 4428.42 करोड़ अनुमानित है जो की 2018-19 की संशोधित बजट 646.34 करोड़ रुपये से 6.85 गुना अधिक है।

बजट में बुनियादी ढांचे में भारी निवेश और बेहतर नागरिक सुविधाओं के साथ व्यय 7.96 गुना बढ़ने की उम्मीद है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में व्यय वित्तीय वर्ष 2018-19 के संशोधित बजट 510.61 करोड़ से बढ़कर 4064.57 करोड़ होने का अनुमान है।

Suggested News