बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहली बार कचरा जमा करने वाली गाड़ियों में होंगी महिला सफाई मित्र, बताएंगी कौन सा कचरा किस डिब्बे में डालें

पहली बार कचरा जमा करने वाली गाड़ियों में होंगी महिला सफाई मित्र, बताएंगी कौन सा कचरा किस डिब्बे में डालें

पटना : गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल... गाना सुनकर जब आप बाहर आएं तो अब सामने महिला सफाईकर्मी दिखाई देंगी. महिला सफाईकर्मी पटना में घर-घर से कचरा उठाएंगी. साथ ही यह भी बताएंगी कि कौन सा कचरा, किस डिब्बे में डालना है. दरअसल, ज्यादातर घरों में महिलाएं ही गाड़ी आने पर कचरा डालने बाहर आती हैं.

पटना नगर निगम की ओर से यह पहल आज से शुरू की गई है जब घरों की महिलाओं और महिला सफाई मित्रों के बीच तालमेल बनाकर शहर को साफ रखने की मुहीम शुरू की गई है. 

नगर निगम की कोशिश है कि महिला सफाईकर्मी कचरा कलेक्शन के साथ-साथ महिलाओं को जागरूक करेंगी. इसका फायदा यह होगा कि गीला और सूखा कचरा अलग होने पर सफाई मित्रों का काम आसान हो जाएगा.

बता दें कि राजधानी पटना के कंकडबाग अंचल में 7 महिलाएं सफाई की जिम्मेदारी संभालती नज़र आएगी जिन्हें  दूसरे अंचलो  में भी जल्द अपनाया जाएगा. इस दिशा में भी राजधानी में कोशिश की जा रही है. 

Suggested News