बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA NEWS: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मोकामा, अपराधियों ने किसान को भूना, इलाके में तनाव

MOKAMA:  बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बेखौफ अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मोकामा का है। जहां भूमि विवाद को लेकर अपराधियों ने एक किसान को गोलियों से भून दिया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दी।  

दरअसल, यह मामला मोकामा टाल क्षेत्र का इशानगर गांव का है। जहां गोलियों की तड़तराहट से पूरा इलाका दहल उठा। बताया जा रहा कि, लगभग आठ-दस अपराधियों ने गांव के भूमि विवाद को लेकर किसान मधुसूदन पासवान को गोलियों से भून दिया। वहीं इस घटना में किसान की मौत हो गई है।

बता दें कि, हत्त्या की यह घटना तब हुई,जब किसान खेत का रखवाली कर रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मधुसूदन पासवान को पहले अपराधियों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा और फिर गोलियों से भून दिया।इस घटना के बाद किसान खेत में तड़पने लगा।

वहीं, ग्रामीमों ने आनन-फानन में जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां मधुसूदन पासवान ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव कायम हो गया है। सूचना पाकर हाथीदह,मराँची,घोसवरी,पचमहला और समयागढ थाना की पुलिस पहुंच कर कैंप कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी  है। 

Editor's Picks