बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अभी जेल में ही रहेगा घूसखोर इंजीनियर और कैशियर, निगरानी कार्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अभी जेल में ही रहेगा घूसखोर इंजीनियर और कैशियर, निगरानी कार्ट ने खारिज की जमानत याचिका

PATNA :   14 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार पथ निर्माण विभाग के घूसखोर इंजीनियर और कैशियर को अभी जेल में ही रहना होगा। पटना की निगरानी कोर्ट ने  घूसखोर कैशियर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

बता दें कि पथ निर्माण विभाग पटना पश्चिमी प्रमंडल के इंजीनियर सुरेश कुमार और कैशियर शशिभूषण कुमार को निगरानी विभाग ने 14 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।तब से अब तक दोनों बेउर जेल में हैं।

कैशियर शशिभूषण कुमार की ओर से नियमित जमानत याचिका फ़ाइल किया गया था,जिसे निगरानी कोर्ट की मधुकर कुमार की बेंच ने आज खारिज कर दिया है। निगरानी की वकील आनन्दी सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि जमानत याचिका का पुरजोर विरोध किया गया जिसके बाद कोर्ट ने याचिका को नामंजूर करते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया।

गौरतलब है कि पटना के ठेकेदार अखिलेश जयसवाल से काम कराने के बदले 32 लाख बतौर नजराना तय किया गया था।ठेकेदार ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी थी। निगरानी की टीम ने 14 लाख घूस लेते रंगे हाथ इंजीनियर और कैशियर को गिरफ्तार किया था। तब से लेकर अब तक दोनों जेल की हवा खा रहे हैं।

Suggested News