बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में गंगा नदी पर चार पीपा पुल बन कर तैयार, 20 नवंबर से शुरु होगा छोटी गाड़ियों का परिचालन

पटना में गंगा नदी पर चार पीपा पुल बन कर तैयार, 20 नवंबर से शुरु होगा छोटी गाड़ियों का परिचालन

PATNA: गांधी सेतु पर जाम से लोगों को निजात मिलने वाली है। गंगा नदी पर चार पीपा पुल बनकर तैयैर हो गया है। 20 नवंबर से इन पीपा पुलों पर से छोटी गाड़ियां गुजरेगी। पटना ने डीएम कुमार रवि ये जानकारी दी है।

पीपा पुल बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव कम होगा। गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद पीपा पुल खोल दिया गया था। हाल के दिनों में गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद पीपा पुल जोड़े जाने की कवायद शुरू की गई थी जो अब बनकर तैयार है।

डीएम ने बताया कि 20 नवंबर से पटना के जेपी सेतु से उत्तर बिहार जाने के लिए ट्रकों को परिचालन की अनुमति होगी। जेपी सेतु पर रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक भारी वाहनों का परिचालन होगा। उन्होंने कहा कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों के लिए वन वे ट्रैफिक होगा।

इसके साथ ही कोईलवर पुल से आरा की ओर बड़ी वाहनों के परिचालन को 20 नवंबर से प्रतिबंधित किया जाएगा। आरा से कोईलवर पुल होते हुए बड़े वाहन पटना तक आएंगे। पटना से कोईलवर पुल होते हुए आरा एवं आरा से कोईलवर पुल होते हुए पटना तक छोटी वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगा।


Suggested News