बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दो करोड़ रुपये की फर्जी निकासी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा, जानिए कैसे बैंक से निकालता था पैसे..

दो करोड़ रुपये की फर्जी निकासी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा, जानिए कैसे बैंक से निकालता था पैसे..

पटना : बड़ी खबर है पटना से जहां 1 करोड़ 72 लाख के फर्जीवाड़े के मामले में धीरज सिह को  गिरफ्तार किया गया है. धीरज सिंह चेक के माध्यम से पैसा निकालकर फर्जीवाड़ा करता था. 

जानाकरी के मुताबिक़ ऐड कंपनी के मालिक दिनेश प्रसाद की कंपनी में काम करने वाले धीरज ने चेक से निकासी के दौराने फर्जीवाड़ा  किया करता था. जिसकी भनक कंपनी मालिक को महीनों बाद चली. दिनेश प्रसाद की शिकायत के बाद आरोपों धीरज सिंह को गांधी मैदान थाना पुलिस ने छपरा के चंदचौरा से गिरफ्तार किया है.

कैसे निकलता था बैंक से पैसे

कंपनी के मालिक दिनेश प्रसाद के मुताबिक़ धीरज सिंह बैंक से उनके दिए चेक से पैसे निकालता था लेकिन धीरज चेक में छेड़छाड़ कर रकम बढ़ा लेता लेता था. जिसकी जानकारी महीनों बाद कंपनी के मालिक को लगी.

 अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ धीरज सिंह ने फर्जीवाडा कर करीब कंपनी से  1 करोड़ 72 लाख रुपये निकाल लिए थे जिससे उसने दिल्ली, छपरा और पटना  में प्रॉपर्टी ख़रीदा था.

Suggested News