बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मिक्सचर कारोबारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार

मिक्सचर कारोबारी हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार

पटना : पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दालमोट कारोबारी शंकर पटेल की हत्या पर से पर्दा उठाते हुए हत्या में शामिल अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. शंकर पटेल की हत्या पुराने विवाद में सुपारी किलर से कराई गई थी. हत्या के बदले में शूटर को 3 लाख रूपये दिया गया था. 

घटना के सम्बन्ध में प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया हत्या का कारण पूर्व में हुआ विवाद है. शंकर पटेल के भाई विजय पटेल की हत्या से जुड़े अपराधियों ने ही सुपारी किलर के सहायता से यह हत्या कराई है. विजय पटेल के हत्या में शामिल  आरोपी श्यामबाबू जेल में बन्द है और उसने जेल से ही शंकर पटेल की हत्या की प्लानिंग की. 

इसके लिए उसने सुपारी किलर से संपर्क किया और 3 लाख रुपये में सौदा तय हुआ. जिसके बाद शूटर ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिसिया जांच के बाद शूटर ऋत्विक रौशन, रौशन और विकास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में ही हत्या में प्रयुक्त हथियार 3 पिस्टल 1 देशी कट्टा सहित जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. 

बता दें कि शंकर पटेल रामनवमी पूजा के लिये बाजार से समान खरीदने गए थे. उसी दौरान अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी.  

Suggested News