पटना. कुख्यात अपराधियों के गिरोह रंजीत कुमार उर्फ़ बेलची को उसके सात साथियों के साथ पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराध के कई मामलों का पटाक्षेप किया है. बदमाशों को अपराध की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से बड़ी संख्या में आग्नेयास्त्र बरामद किया. एसएसपी पटना के अनुसार 22 अक्टूबर को जानीपुर थानान्तर्गत एक मोबिल लदे पिक-अप वैन को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लिया गया था। इस संदर्भ में जानीपुर थाना कांड संख्या - 1307/22 दिनांक- 22.10.22 धारा-394 भादवि0 दर्ज कर त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना द्वारा काण्ड के उद्भेदन एवं लूटी गयी पिक-अप वैन की बरामदगी तथा इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक मध्य व नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक फुलवारीशरीफ, थानाध्यक्ष जानीपुर, दीघा, राजीवनगर, चौक, मालसलामी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। तत्काल पटना जिला एवं सीमावर्ती जिलों के सभी थानों को अलर्ट करते हुए वाहने की सघन जाँच प्रारंभ की गई।
टीम द्वारा आसूचना संकलन के क्रम में पता चला कि दीघा थानाक्षेत्र में कुछ अपराधकर्मी किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के फिराक में है। टीम द्वारा सादे लिबास में छापेमारी कर संदिग्ध हुलिये के 02 व्यक्तियों को घेर कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान इनके पास से 02 देशी आग्नेयास्त्र एवं 03 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछ-ताछ के दौरान इनलोगों ने अपना नाम क्रमशः रंजीत कुमार उर्फ बेलची, बबलु कुमार बताया।
पुलिस के अनुसार अग्रतर पूछ-ताछ में इन्होंने खुलासा किया कि जानीपुर में करीब डेढ़ माह पूर्व हुए मोबिल लदा पिक-अप वैन लूट की घटना को इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया है। तत्काल इनकी निशानदेही पर पिक-अप वैन लूट की घटना में संलिप्त इनके सहयोगी अपराधियों क्रमश: आमिर सोहर उर्फ सोनु, सन्नी सिंह, विकास कुमार, आंशिक कुमार एवं बिपीन कुमार को भी छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर 02 देशी आग्नेयास्त्र, 02 जिंदा कारतूस, 02 खोखा तथा कुल 23 कार्टन लूटा गया मोबिल भी बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि काण्ड में लूटे गये पिक-अप वैन को सोनपुर थानाक्षेत्र से पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।
गिरफ्तार रंजीत उर्फ बेलची चौक थानान्तर्गत तेल व्यवसायी प्रमोद बगता के हत्या एवं अन्य 03 काण्डों में भी फिरार चल रहा था एवं यह कई बार पूर्व में भी जेल जा चुका है। गिरफ्तार एक अन्य अपराधी बबलु कुमार भी डकैती, लूट जैसे कई गंभीर काण्डों में संलिप्त / आरोपित रहा है। गिरफ्तार अन्य अपराधियों के अपराधिक इतिहास को भी खँगाला जा रहा है ।