बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लस्सी के पैसे देने के विवाद में हुई बमबाजी के बाद एक्शन में पटना पुलिस, सैदपुर हॉस्टल में की छापेमारी

लस्सी के पैसे देने के विवाद में हुई बमबाजी के बाद एक्शन में पटना पुलिस, सैदपुर हॉस्टल में की छापेमारी

PATNA : राजधानी में रविवार को असामाजिक तत्वों द्वारा कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित दिनकर चौक पर लस्सी पीने के दौरान गोलीबारी और बमबाजी कर दहशत फैलाया गया था। इस मामले को लेकर पटना पुलिस ने जांच करते हुए सैदपुर हॉस्टल में छापेमारी की है। दरअसल लस्सी दूकानदार से हुए विवाद में हॉस्टल में रहने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। 

जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपराधियों की पहचान की है। मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के कमरों की पांच थानों की पुलिस और डीएसपी टाउन के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई में अबतक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस लगातार घटनास्थल पर मिले सीसीटीवी के आधार पर चेहरे को पहचान कर कार्रवाई करने में लगी है। 

बताते चले की रविवार की रात लस्सी के पैसे लेनदेन के विवाद में असामाजिक तत्वों ने लस्सी दुकारदार के पिता गोपाल को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी लिखित शिकायत थाना में दर्ज करवाया गया है। 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Suggested News