पटना. 30 लाख रुपए चोरी के एक मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के आधार पर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के लल्लू बाबू के कूंचा में हुए 30 लाख रुपए की चोरी का उद्भेदन किया है। पुलिस ने बताया कि घटना का अंजाम देने वाला पीड़ित व्यवसायी मिथलेश जायसवाल का मैसेरा भाई विनोद कुमार उर्फ बालो था। इस कांड में शामिल पीड़ित के मौसेरे भाई समेत तीन पुरुष और दो महिला को चोरी के गहने, तीन मोबाइल और 2 लाख 70 हजार रुपया नकद के साथ गिरफ्तार किया है। वही तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
चोरी की घटना बीते 26 जनवरी को हुई. चोर रात के सन्नाटे में बंद घर का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुए और आलमीरा तोड़ कर जेवरात, कीमती सामान और नकद चुरा लिया. चोरी हुआ सामान और नकद लगभग 30 लाख रुपये से ज्यादा का था.
पड़ोसियों द्वारा चोरी की सूचना मिलते ही गृह स्वामी जब घर आए तब उन्हें घर में पता चला कि चोरो ने चोरी कर ली है। उन्होंने देखा कि घर का मेन दरवाजा और कमरे का ताला टूटा हुआ है. वही कमरे में प्रवेश करने पर आलमीरा और गोदरेज का ताला भी टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था। गहने और कीमती सामान की चोरी हो गई थी। घटना के समय सभी परिवार किसी शादी समारोह में गए हुए थे।
चौक थाना में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे CCTV फुटेज से चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की. साथ अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट हुई थी।