बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

साइबर ठगों के निशाने पर पटना पुलिस, खाते से उड़े लिए 1 लाख 50 हजार

साइबर ठगों के निशाने पर पटना पुलिस, खाते से उड़े लिए 1 लाख 50 हजार

पटना : साइबर अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में नाकमयाब साबित हो रही हैइस बार पटना पुलिस का एक यातायात सिपाही साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है.

बीते दिन सिपाही शशिकांत दुबे के अकाउंट से 105000 साइबर फ्रॉड कर  निकाल लिया. जिसका पता उन्हें तब चला जब उनके मोबाइल पर निकाले गए रकम की सूची जारी हुई, जिसके बाद पटना के पीरबहोर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

शशिकांत दुबे का कहना है कि पहले तो साइबर फ्रॉड उन्हें उनके मोबाइल पर फोन किया और उनसे उनके पेफोन बंद हो जाने की बातें कहीं जिसके बाद सिपाही शशिकांत दुबे ने पेयफोन को फिर से चालू करने के लिए अपना अकाउंट का 4 डिजिट बताया वहीं ओटीपी जाने के बाद ओटीपी मांग उनके साथ साइबर फ्रॉड की घटना को अंजाम दे दिया. अब सिपाही शशिकांत दुबे थानों के चक्कर लगाकर पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के कार्यालय पहुंचे हैं. जहां वह इस साइबर फ्रॉड की शिकायत करने आए हैं. हालांकि इनका साफ तौर पर यह कहना है कि कहीं ना कहीं बैंक की भी मिलीभगत इसमें जान पड़ रही है बहराल आम लोगों की छोड़ें अब साइबर फ्रॉड के शिकार प्रशासन के लोग भी होने शुरू हो गए हैं.

Suggested News