बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एक लीटर बोतलबंद पानी नहीं देने पर भड़का पटना पुलिस के ASI का गुस्सा, ड्राईवर को थमा दिया ढाई हज़ार का चालान

एक लीटर बोतलबंद पानी नहीं देने पर भड़का पटना पुलिस के ASI का गुस्सा, ड्राईवर को थमा दिया ढाई हज़ार का चालान

PATNA : राजधानी पटना के कारगिल चौक पर ट्रैफिक चेक पोस्ट पुलिस की दबंगई देखने को मिला है। जहां मुफ्त में बिसलेरी का पानी नहीं देने पर ड्राईवर को 2500 रुपये का चालान काटकर उसे थमा दिया गया। पानी की एजेंसी का काम करनेवाले शख्स का कहना है कि जार का पानी पैसे से खरीद कर मुफ्त में चेक पोस्ट पर सेवा भाव से पहुंचाते है। 

रोजाना की तरह शनिवार को भी उनका गाड़ी चालक पानी की डिलीवरी करने कारगिल चौक पहुंचा था। पीड़ित युवक की माने तो कारगिल चौक के पास ड्यूटी पर तैनात एएसआई परशुराम ने ड्राइवर को एक लीटर पैक बिसलरी के दो बोतल पानी की मांग की। जबकि पीड़ित की माने तो पोस्ट में पानी का जार रखा था। इसके बावजूद अपनी वर्दी का धौंस दिखा वहां तैनात एएसआई परशुराम ड्राइवर के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने लगे। 

इस दौरान जब एक मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो एएसआई परशुराम उनसे भी उलझ पड़े। हालांकि इस मामले के संज्ञान में आते ही ट्रैफिक एसपी ने पीड़ित से लिखित में शिकायत मांगी है। अब देखना ये होगा कि आखिर इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Suggested News