बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया वर्चुअल संवाद का आयोजन, बीमा प्रोत्साहन राशि सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पटना प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया वर्चुअल संवाद का आयोजन, बीमा प्रोत्साहन राशि सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

PATNA : आज प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के कार्यसमिति की वर्चुअल संवाद आयोजित की गई। इस वेबीनार में  अध्यक्ष विधान पार्षद केदार नाथ पांडे, विजय कुमार सिंह, शशि भूषण दुबे, देववंश सिंह, बद्री नारायण सिंह, चंद्र किशोर कुमार ,श्याम सुंदर प्रसाद, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार, आनंद पांडे, संजय कुमार, भूपेश किशोर, रंजय कुमार ,राघवेंद्र जी, सुधीर कुमार सतीश पांडे, रामाशीष, देवनंदन प्रसाद, सुदर्शन एवं श्रीनिवास सिंह सम्मिलित हुए। 

इस संवाद संदेश में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना प्रमंडल के अंतर्गत कोरोना के प्रभाव से सभी दिवंगत शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेतर कर्मी को राज्य के अन्य कर्मियों की भांति कोरोना योद्धा को प्रदत्त सारी सुविधाएं इन्हें प्रदान की जाए। इस संदर्भ में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य नेतृत्व के द्वारा सरकार को दी गई मांग पत्र का पूर्ण समर्थन किया गया। शिक्षकों को बीमा प्रोत्साहन राशि एवं कोरोना प्रतिरोधक उपकरणों से आच्छादित की जाए। 

टीका केंद्रों सामुदायिक भोजनालय, ऑक्सीजन केंद्रों पर कर्तव्य निर्वहन कर रहे शिक्षक के सुरक्षा एवं सुविधा की भरपूर व्यवस्था की जाए। इस मौके पर दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की गई।

Suggested News