बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना आरपीएफ की अनोखी पहल, चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर किया बच्चों को जागरूक

पटना आरपीएफ की अनोखी पहल, चाइल्ड ट्रैफिकिंग को लेकर किया बच्चों को जागरूक

PATNA: बच्चों को बहला फुसला कर गलत धंधे में उतारने की घटना सामने आती है. इस मामले को लेकर पटना आरपीएफ की ओर से चाइल्ड ट्रेफिकिंग एंड ट्रामा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

पटना जंक्शन पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि किस तरीके से बच्चों को ठगी का शिकार बनाया जाता है. इसके बाद उन्हें गलत धंधों में लिप्त किया जाता है. इस मौके पर बच्चों को जागरूक किया गया. साथ ही मिसिंग चाइल्ड एवम ट्रैफिकिंग को लेकर विशेष जानकारी दी गई. 

कार्यक्रम में आरपीएफ के कमांडेंट डॉ वीसी मल्लिकार्जुन ने बच्चों को सम्बोधित किया. उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान किसी अंजान लोगो से बातचीत ना करें. साथ ही बताया कि किसी के कहने पर कभी अंजान व्यक्ति के सम्पर्क में ना आए.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News