बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज से खुलेंगे पटना के मार्केंटिंग कॉम्पेक्स, प्रशासन ने दुकानदार और ग्राहक के लिए फिक्स कर दिया है ये गाइडलाइन

आज से खुलेंगे पटना के मार्केंटिंग कॉम्पेक्स, प्रशासन ने दुकानदार और ग्राहक के लिए फिक्स कर दिया है ये गाइडलाइन

पटना : 2 महीने बाद आज पटना के शॉपिंग कॉम्पेक्स खुलेंगे. आज शॉपिंग कॉम्पेक्स खोलने को लेकर रविवार को मौर्या लोक, हथुआ मार्केट, खेतान, चांदनी मार्केट, सहित सभी शॉपिंग कॉम्पेक्स में तैयारी की गई.

शॉपिंग कॉम्पेक्स खोलने को लेकर कहीं अलग अगल घेरों में तो कही ऑड एंड इवेन नंबर का पालन करवाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक मोर्यालोक, हथुआ मार्केट और खेतान मार्केट खुलेगा.

जिला प्रशासन ने कई मार्केंटिंग कॉम्पेक्सों के संघों को शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी है.सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही दुकानदार और ग्राहक दोनों को मास्क पहनना होगा. दुकान पर सैनिटाइजर भी रखना होगा.बता दें कि पटना डीएम राजधानी की दुकानों को खोलने को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी कर रहे हैं.राजधानी की दुकानों को कुल 6 श्रेणी में बांटा गया है।

ये भी पढ़ें---मोतिहारी डीएम को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर दिया गया है थ्रेट

Suggested News