बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान देश में सबसे सटीक, किया गया सम्मानित, 1867 में हुआ था स्थापित

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान देश में सबसे सटीक, किया गया सम्मानित, 1867 में हुआ था स्थापित

PATNA : मौसम की सटीक पूर्वानुमान लगाने के लिए पटना के मौसम विज्ञान केंद्र देश में नंबर वन सेंटर बन गया है। यहां के मौसम पर किए गए पूर्वानुमान को सबसे सटीक माना गया है। जिसके लिए वर्ष 2023 का देश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मौसम केंद्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

दिल्ली में किया गया सम्मान

दरअसल, विश्व मौसम विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र को वर्ष 2023 के लिए देश में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मौसम विज्ञान केंद्र’ का खिताब दिया गया.

1867 में किया गया था शुरू

वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने को बताया कि ब्रिटिश कोर ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा 1867 में पटना मौसम विज्ञान वेधशाला शुरू किया गया था. इस केंद्र ने पिछले कुछ वर्षों में काफी विकास किया है. 1949 में सिविल एयरोड्रम पटना में स्थानांतरित होने और 1974 में मौसम विज्ञान केंद्र के रूप में अपग्रेड होने के बाद से यह लगातार उत्कृष्टता के पथ पर बढ़ रहा है.

Suggested News