बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ठाकुर जी की बरामद मूर्ति आज से 40 साल पहले हुई थी जहानाबाद से चोरी,अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़

ठाकुर जी की बरामद मूर्ति आज से 40 साल पहले हुई थी जहानाबाद से चोरी,अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़

News4Nation:सोमवार को गिरफ्तार मूर्ति तस्कर से मिली मूर्ति जहानाबाद से चोरी हुई थी गौरतलब है कि जक्कनपुर थानेदार ने मीठापुर बस स्टैंड स्थित न्यू बाईपास के समीप बाइक पर सवार दो मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया था उसमें एक फरार हो गया जबकि एक प्रेम नामक तस्कर गिरफ्तार हो गया था उसके पास से एक मूर्ति मिली जो ठाकुर जी की थी।

 बताया जा रहा है कि जिस मूर्ति को इस तस्कर से बरामद किया गया उसे आज से 34 साल पहले जहानाबाद जिले के काकू थाने में स्थित एक ठाकुरबाड़ी मंदिर से चुराया गया था गौरतलब है की ठाकुरबाड़ी से राम जी और सीता जी की मूर्ति भी चोरों ने चुरा ली थी ठाकुरबाड़ी में चारों चोरी होने के बाद केस भी दर्ज कराया गया था । जहानाबाद पुलिस ने ठाकुरबाड़ी से चोरी गई मूर्तियों में से राम जी और सीता जी की मूर्ति सिलीगुड़ी में छापेमारी कर बरामद कर लिया था लेकिन ठाकुर जी की मूर्ति उस समय  नहीं मिली थी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपए है कीमत

मीठापुर बस स्टैंड स्थित न्यू बाईपास के समीप पकड़े गए मूर्ति तस्कर से बरामद ठाकुर जी की मूर्ति की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹20 करोड़ है। मूर्ति तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह मूर्ति लेकर नेपाल जा रहा था इस मूर्ति तस्कर के गैंग का सीधा कनेक्शन नेपाल के तस्करों से है मूर्ति चुरा कर यह लोग नेपाल ले जाता है और वहीं से इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में खपाया जाता है जहां पुरानी मूर्तियों की काफी कीमत मिल जाती है

आखिर कहां थी ठाकुर जी की मूर्ति

40 साल पहले काकू थाने में स्थित एक ठाकुरबाड़ी मंदिर से चुराई गई राम जानकी और ठाकुर जी की मूर्ति में राम जानकी की मूर्ति को तो सिलीगुड़ी से बरामद कर लिया गया था लेकिन ठाकुर जी की मूर्ति उस समय नहीं मिल पाई थी बड़ा सवाल है कि आखिर ठाकुर जी की मूर्ति कहां थी जैसा कि पूछताछ में तस्करों ने बताया है की ठाकुर जी की मूर्ति को नालंदा जिले के बेन थाना अंतर्गत एकसार गांव में छिपा कर रखा गया था जो ग्रामीणों को मिली थी उसी दौरान काकू के जिस व्यक्ति ने केस किया था वह जब नालंदा गया तो ग्रामीणों ने उन्हें मूर्ति देने से इनकार कर दिया था बाद में मूर्ति चोरों ने दोबारा ठाकुर जी की मूर्ति को नालंदा से ही चुरा लिया की तरफ केस करने वाले व्यक्ति ने इसके बाबत कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है।

Suggested News