बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना से बाहर के जेल में शिफ्ट होंगे 44 अपराधी, बिंदू, अजय कानू, रीतलाल जैसों की हर सांस पर होगी नजर

पटना से बाहर के जेल में शिफ्ट होंगे 44 अपराधी, बिंदू, अजय कानू, रीतलाल जैसों की हर सांस पर होगी नजर

PATNA:पटना के जेलों में बंद 44 कुख्यात अपराधकर्मियों को जिले से बाहर भेजने का आदेश जारी हो गया है. पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने कुख्यात बिंदू सिंह, रीतलाल यादव और अजय कानू समेत 44 अपराधियों को तत्काल पटना से बाहर के जेलों में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है. सरकार और आम लोगों के लिए आतंक बने इन अपराधियों पर बाहर के जेलों में ऐसी नजर रहेगी कि वे प्रशासन की मर्जी के बगैर सांस भी नहीं ले पायेंगे.

DIG ने 44 अपराधियों की सूची बनवायी
जेल में रहकर आतंक फैला रहे ऐसे अपराधियों की सूची DIG राजेश कुमार के निर्देश पर तैयार की गयी है. DIG ने इसका जिम्मा ASP (अभियान) को सौंपा था. ASP ने पटना जिले के बेऊर, दानापुर, फुलवारी शरीफ, मसौढ़ी और बाढ़ जेल में बंद ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर ली है जो सरकार के लिए सरदर्द बने हैं. सूची तैयार होने के बाद ऐसे अपराधियों को तत्काल पटना से बाहर मुजफ्फरपुर, बक्सर, भागलपुर जैसे जेल में शिफ्ट करने का आदेश जारी हो गया है.

पटना से बाहर शिफ्ट होने वाले अपराधियों की सूची

DIG ने जिन अपराधियों को पटना से बाहर भेजने का फऱमान जारी किया है, उनकी सूची देखिये.

1.    बिंदू सिंह 2. अजय कानू 3. रीतलाल यादव 4. दुर्गेश शर्मा 5. पंकज शर्मा उर्फ धर्मेंद्र शर्मा 6. सोनू सिंह 7. सिकन्दर राय उर्फ सिकंदर यादव 8. अमित कुमार सिंह  9. विक्की मोबाईल 10. बबलू गोप 11. राजेश कुमार उर्फ नाकट गोप 12. मनीष कुमार 13. दीपक महतो उर्फ सितम 14. सुरेंद्र महतो 15. अजय शास्त्री उर्फ अजय पासवान 16 .नंदन महतो 17. रंजीत उर्फ कालिया 18. रूपेश कुमार 19. लड्डू पटेल उर्फ विजय पटेल उर्फ पप्पू 20. नंदन कुमार 21. जेद अनवर 22. निशांत कुमार उर्फ निशु 23. शहनवाज उर्फ सानु 24. नीरज सिंह उर्फ शिवम सिंह 25. अंकित कुमार उर्फ हैप्पी 26. मनोज राय 27. निशु खान 28. राजीव गोप 29. गुलाब उर्फ अभिषेक 30. अभिषक कुमार 31. विकास कुमार उर्फ अमरेश  उर्फ छोटू 32. विपुल शर्मा 33. अनीस कुमार 34. विद्यानंद कुमार उर्फ ओठकटवा 35. अनिल यादव उर्फ अनिल टाइगर 36. नीरज सिंह 37. मो. तहमीद उर्फ सिम्मी उर्फ छिमी 38. सुमन्त कुमार उर्फ विजयी साह 39. विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की 40. नीतीश कुमार उर्फ बिट्टू 41. रॉकी कुमार 42. पी के यादव उर्फ प्रेम कुमार उर्फ धनंजय 43. कमलेश यादव 44. कुंदन सिंह


हर सांस पर रहेगी सरकार की नजर
DIG ने पटना से बाहर के जेल में शिफ्ट किये जाने वाले अपराधियों की हर सांस पर नजर रखने का निर्देश दिया है. दूसरे जेल में भी इन अपराधियों को अलग सेल में रखा जायेगा. सेल में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे जो 24 घंटे अपराधियों की हर हरकत पर नजर रखेंगे. हर रोज उनके सेल का निरीक्षण होगा. यानि सरकार हर वो बंदोबस्त करेगी जिससे ये अपराधी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पायें. उनसे मिलने आने वाले हर आदमी का पूरा नाम पता लिया जायेगा और उन पर पुलिस खास निगरानी रखेगी. बाहर के जेल में शिफ्ट होने के बाद उन्हें पेशी के लिए भी पटना नहीं लाया जायेगा. डीआईजी ने कोर्ट में उनकी पेशी के लिए VIDEO CONFRENCING का बंदोबस्त करने को कहा है ताकि पेशी के दौरान भी अपराधी किसी साजिश को अंजाम नहीं दे पायें.

एक सप्ताह के भीतर शिफ्ट होंगें अपराधी
डीआईजी ने अपने पत्र में एक सप्ताह के भीतर सभी अपराधियों को शिफ्ट करने को कहा है. इसके लिए जेल आई जी को भी पहल करने को कहा गया है.

Suggested News