बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना सिटी के कई इलाके में घुसा बाढ़ का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

पटना सिटी के कई इलाके में घुसा बाढ़ का पानी,  जनजीवन अस्त-व्यस्त

PATNA : गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद पटनासिटी के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है.चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी नज़र आ रहा यही. क्या बच्चे क्या बड़े सभी परेशान है. घरो तक पहुँचने के लिए लोग चचड़ी का पूल बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं. बच्चों और  बड़ो को हमेशा किसी अनहोनी का डर सता रहा है.  

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ अब जी का जंजाल बन गया है. इसकी शिकायत कई बार स्थानीय जनअधिकारी से की कई है पर कोई सुध नहीं ले रहा है. अभी तक सरकारी स्तर पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है. दीदारगंज थाना के सोनामा, कोठिया, रायबाग,  सुकुलपुर सहित अन्य क्षेत्र जलमग्न है.

 वहीं पटना नगर निगम के वार्ड नंबर 72 का हिस्सा बिसपुलिया के पास में  भी बाढ़ का पानी घुस गया है,  जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों तक पहुँचने के लिए थर्मोकोल का प्रयोग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड पार्षद मीरा देवी एक बार भी लोगों का हालचाल लेने नहीं आयीं हैं. 

Suggested News