बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में घपला , बड़का बड़का अफसरों ने ही मिलकर कर दिया खेला, जानिए उन 'कारिंदों' के नाम

पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की योजना में घपला , बड़का बड़का अफसरों ने ही मिलकर कर दिया खेला, जानिए उन 'कारिंदों' के नाम

पटना : पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड एंड कमांड सेंटर समेत चार योजनाओं में गपला करने वाले अब जल्द नपेंगे. सरकार की जांच टीम ने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड में शामिल 8 कारिदों को की हेराफेरी पकड़ ली है.

खबर के मुताबिक नगर विकास एवं आवास विभाग की जांच में अफसरों के खिलाफ टेंडर से लेकर काम देने तक में कायदे कानून को तक पर रख देने की बात की पुष्टि हुआ है.

जांच कमेटी की रिपोर्ट पर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष को 15 दिनों में दोषी अफसरों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. ऐसे में कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त और पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष  संजय अग्रवाल ने आज यानि मंगलवार को मीटिंग बुलाई है.

कार्रवाई की जद में आए अफसर
जांच में स्मार्ट सिटी के तत्कालिन एमडी अनुपम कुमार सुमन, पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और स्मार्ट सिटी के सीओओ डीपी तिवारी, सीएफओ, निविदा समिति के सदस्यों के अलावा निदेशक मंडल के सदस्य भी घेरे में हैं.

Suggested News