बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में सुशासन के डूबने के बाद हरकत में सरकार, पटना में होगा बड़ा बदलाव, जानिए..

पटना में सुशासन के डूबने के बाद हरकत में सरकार, पटना में होगा बड़ा बदलाव, जानिए..

पटना: पटना में जलजमाव के बाद सरकार की हुई फजीहत के बाद अब विभाग एक्शन में आ गया है. कई इलाके में अभी भी जारी जलजमाव के बीच पटना में आज नगर विकास विभाग की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है जिसमें पटना में हुए जलजमाव के कारणों की हुई समीक्षा के बाद पटना को लेकर बड़ी योजना पर फैसला लिया गया है. 

क्या क्या हुआ फैसला

बुडको और निगम के बीच सामंजस्य बनाने का निर्णय

नए इलाको में ड्रेनेज बनाने का हुआ निर्णय

बढ़ी जनसंख्या के अनुसार ड्रेनेज निर्माण का निर्देश.

पटना में बनेगा बड़े नालों का जाल'

संप हाउस की क्षमता बढ़ाने का हुआ निर्णय'

नगर निगम को एस्टीमेट बनाने का दिया निर्देश'

पटना में बनेगा बड़े नालों का जाल'

संप हाउस की क्षमता बढ़ाने का हुआ निर्णय'

गौरतलब है कि पटना में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव से शहर की बड़ी आवादी जल कैदी बन गई थी, किसी किसी इलाके में पानी निकासी में दस दिन का वक़्त लग गया जबकि अभी भी पटना कई इलाके ऐसे है जहां पानी जमा है जिसको लेकर सरकार की भारी फजीहत हो चुकी है. 

Suggested News