बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अगर इस साल न्यू ईयर में बंद रहा पटना ZOO, तो होगा करोड़ों का नुकसान

अगर इस साल न्यू ईयर में बंद रहा पटना ZOO, तो होगा करोड़ों का नुकसान

N4N Desk: नए साल के लिए टूरिस्ट प्लेस से लेकर टूरिस्ट तक की तैयारी हो चुकी है. बिहार का डिफरेंट स्पॉट न्यू ईयर के लिए तैयार हो गया है और लोगों की प्लानिंग तक शुरू ही चुकी है. इतने में ही मंगलवार की अहले सुबह खबर आती है कि बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) को अनिश्चित समय तक के लिए बंद कर दिया गया है. 

संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) में बर्ड फ्लू की वजह से 6 मोर की मौत हो गई है. इस बात को देखते हुए पटना जू ने आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान (पटना जू) को बंद कर दिया है. 

न्यू ईयर के दिन मौका होता है जब ZOO जैसे विजिट प्लेसेस की बंपर कमाई होती है. इस अवसर पर ZOO में एंट्री कॉस्ट भी अधिक होती है. आम दिनों के मुताबिक टिकट के डैम को दुगुना कर दिया जाता है. बड़ों के लिए 100 रुपए और बच्चों 50. कैमरा ले जाने के लिए 50 एक्स्ट्रा। इसमें हर साल zoo की कमाई करीब 70-75 करोड़ होती है. अब अगर नए साल में Zoo बंद रहेगा तो नुकसान कितना अधिक होगा। 

Suggested News