बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बना साइंस टॉपर, देश की सेवा करना चाहते हैं पवन

आंगनबाड़ी सेविका का बेटा बना साइंस टॉपर, देश की सेवा करना चाहते हैं पवन

N4N Desk: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया। आज शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन और बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड बनाते हुए केवल 44 दिनों में रिजल्ट की घोषणा कर दी है. 

साइंस में नालंदा की रोहणी और अरवल के पवन ने टॉप किया है. पवन कुमार 473 अंक लाकर टॉपर बने हैं. इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय किंजर में पढ़ने वाले छात्र पवन ने पूरे  रौशन किया है. पवन के पिता झारखंड में सिपाही चालक हैं वहां मां माधुरी देवी आंगनबाड़ी सेविका हैं. पवन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने घरवालों को दिया है. पवन ने कहा कि वह रोज 11-12 घंटे तक पढ़ाई करता थे. 

पवन ने बताया की पैसों के कमी के कारण वे जैसे-तैसे 12वीं का फॉर्म भर सके. पवन ने कहा कि इंटरमीडिएट के बाद उन्हें एनडीए की तैयारी करनी है और नेशनल डिफेंस अकेडमी ज्वाइन कर देश की सेवा करनी है.

Suggested News