बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश की चेतावनी पर बोले पवन वर्मा, पत्र का जवाब मिलने पर लूंगा भविष्य पर फैसला

सीएम नीतीश की चेतावनी पर बोले पवन वर्मा, पत्र का जवाब मिलने पर लूंगा भविष्य पर फैसला

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी नेता पवन वर्मा को कड़ा जवाब दिया है। सीएम नीतीश ने कहा कि अगर किसी के पास कोई मुद्दा है तो वह पार्टी या पार्टी की बैठकों में इस पर चर्चा कर सकता है, लेकिन इस तरह के सार्वजनिक बयान आश्चर्यजनक हैं। वह (पवन) जा सकते हैं और किसी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिसे वह पसंद करते हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।

क्या बोले पवन वर्मा

नीतीश कुमार की टिप्पणी पर पवन वर्मा ने कहा कि वह नीतीश कुमार के इस बयान का स्वागत करते हैं कि पार्टी में बहस की जगह है। फिलहाल मैं अपने पत्र के जवाब का इंतजार कर रहा हूं और जवाब आने के बाद ही आगे की राह तय करूंगा।

बिहार सीएम के बयान पर जब पवन वर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं उनके बयान का स्वागत करता हूं। पवन वर्मा ने कहा, 'मैं नीतीश कुमार के उस बयान का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी में चर्चा के लिए जगह है। मैंने इसी बात की मांग की थी। किसी को ठेस पहुंचाने की मेरी मंशा नहीं थी। मैं चाहता हूं कि पार्टी वैचारिक तौर पर स्पष्ट हो।' इसके बाद वर्मा ने कहा, 'मैं पत्र के जवाब का इंतजार कर रहा हूं। इसके बाद मैं आगे की योजना पर काम करूंगा।'

क्या कहा था सीएम नीतीश ने

इससे पहले पवन वर्मा पर नीतीश कुमार ने कहा था, 'उन्हें भले ही जहां जाना हो, वहां जाए, हमें कोई एतराज नहीं है। मगर आप लोग कुछ लोगों के बयान से जनता दल यूनाइटेड को मत देखिए। जनता दल यूनाइटेड जनता के लिए काम करती है। कुछ चीजों पर हमारा स्टैंड साफ होता है। एक भी चीज को लेकर कन्फ्यूजन में नहीं रहते हैं। मगर किसी के मन में कोई बात है तो आकर विमर्श करना चाहिए, बातचीत करनी चाहिए, उसके लिए पार्टी के बैठक में चर्चा करनी चाहिए। मगर इस तरह का बयान देना आश्चर्य की बात है। ये कोई तरीका है? इन बातों को छोड़ दीजिए। मुझे फिर भी सम्मान है, लेकिन उनको जहां अच्छा लगे वे जाएं, मेरी शुभकमाना है।'


Suggested News