बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पेगासस, महंगाई,बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं : कांग्रेस

पेगासस, महंगाई,बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं : कांग्रेस

GAYA : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, बाबूलाल प्रसाद सिंह,अशोक सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, सकलदेव चंद्रवंशी, विनोद बनारसी, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह, राजेश्वर प्रसाद, साधु शरण सिंह, अरुण कुमार पासवान, सुरेन्द्र मांझी आदि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं देश के चौदह विपक्षी दलों के नेतृत्वकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में पेगासस, महंगाई, बेरोजगारी और किसान के मुद्दे पर संसद से सड़क तक बिना कोई समझौता आर - पार की लड़ाई जारी रहेगी।

नेताओं ने कहा की कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों के मांग के बावजूद भी सरकार संसद में जासूसी प्रकरण पर चर्चा नहीं करना चाहती है। क्योंकि सरकार इसमें वर्षो से संलिप्त हो कर विपक्षी नेताओ, कुछ सत्ता पक्ष के नेतागण, न्यायाधीश, चुनाव आयुक्त, पत्रकार, व्यवसाई सहित कई राज्यों के सरकार गिराने में पेगासस स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर का उपयोग करते आ रही है, जिसे बेनकाब होने के डर से चर्चा से भाग रही है।

उन्होंने कहा की देश में महंगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है। डीजल, पेट्रोल, खाद्य सामग्री, सरसों तेल, रिफाइन, डालडा, गाड़ी भाड़ा सभी में बेतहाशा वृद्धि होने से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है। नोटबंदी से लेकर कोरोना वायरस महामारी ने करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया। बेरोजगार युवक आत्महत्या करने को मजबूर हैं।

देश के 66% अन्नदाता किसान विरोधी तीनों काले कानून को निरस्त कराने की मांग को लेकर विगत आठ माह से लगातार सड़क पर उतर कर संघर्ष कर रहे हैं, तो दूसरी ओर भाजपा सरकार गूंगी, बहरी बनी हुई है। अभी तक आठ माह के दौरान छह सौ किसानों की मौत हो चुकी है, जिसे मुआवजा तो दूर, मोदी सरकार श्रद्धांजलि अर्पित करना भी मुनासिब नहीं समझा है। नेताओं ने कहा की कांग्रेस पार्टी सभी समान विचारधाराओं वाले पार्टियों के साथ संसद से सड़क तक निर्णायक संघर्ष जारी रखेगी।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News