बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के इस प्रखंड में बाहर से आए लोगों का दोबारा होगा कोरोना जांच, 122 लोगों को किया गया है चिन्हित

पटना के इस प्रखंड में बाहर से आए लोगों का दोबारा होगा कोरोना जांच, 122 लोगों को किया गया है चिन्हित

Patna : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। राज्य सरकार कोरोना के चेन को तोड़ने के पूरे प्रयास में जुटी है। इसे लेकर विदेशों और दूसरे राज्यों से बिहार लौटे लोगों की पूरी जांच की जा रही है। 

इसी कड़ी में जिले के बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में 22 मार्च के बाद बाहर से आने वाले लोगों की फिर से जांच कराने का प्रशासन ने फैसला किया है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ. वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 22 मार्च के बाद महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक एवं दिल्ली जबकि 29 मार्च के बाद से देश के किसी भी राज्य से आने वाले लोगों की फिर से जांच की जाएगी। सभी को जांच के लिए पटना में बनाए गए कोरोना जांच केंद्र भेजा जाएगा। 

डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि ऐसे 122 लोगों की पहचान की गई है। हालांकि इनकी  पहले भी जांच की जा चुकी है। लेकिन प्रशासनिक आदेश के बाद फिर से इन सभी की जांच की जाएगी।


Suggested News