बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जलजमाव का लोगों ने किया अनोखा विरोध, पहले किया सड़क जाम फिर रोपा धान

जलजमाव का लोगों ने किया अनोखा विरोध, पहले किया सड़क जाम फिर रोपा धान

KATIHAR : बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. इससे बिहार के कई इलाकों में लोग बाढ़ की आशंका से सहमे है. उधर शहरी इलाकों में लोग जलजमाव से परेशान हैं. कई इलाकों में घुटने तक पानी जमा है. ऐसा ही नजारा कटिहार में देखने को मिल रहा है. 

बारिश की वजह से शहर के मुख्य चौक चौराहे तालाब में तब्दील होने लगे हैं. गुरुवार को यहाँ के लोगों ने इस मामले का अपने तरीके से अनोखा विरोध किया. इसमें स्थानीय लोग, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्त्ता शामिल हुए. इस मामले को लेकर लोगों ने शहर के अति महत्पूर्ण मंगल बाजार - स्टेशन रोड को जाम कर दिया. 

इसके बाद बीच सड़क पर लोगों ने धान रोप दिया. सामाजिक कार्यकर्ता आशु पांडेय ने कहा की नगर निगम और रेलवे इस सड़क को लेकर आपस में उलझी हुई है. इसीलिए शहर के सबसे प्रमुख सड़क होने के बाद भीं इसकी हालत धान के खेत की तरह ही है. 

वहीँ स्थानीय दुकानदार आफताब ने कहा की 2011 से ही वे लोग इस सड़क के लिए आवाज बुलंद करते आये है. लेकिन नतीजा अब तक सिफर ही है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News