SAMASTIPUR : जिले के ताजपुर बाजार में पहले सुबह अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। ताजपुर नीम चौक और दरगाह रोड में दो बाइक पर सवार छह की संख्या में लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। हालाँकि भागने के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा अपराधियों को घेर लिया गया।
लेकिन दो अपराधी गोलीबारी करते हुए भागने में सफल हो गए। जबकि एक इस गोलीबारी में एक स्थानीय व्यक्ति को गोली लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वही चार अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। जख्मी अपराधी और गोली से जख्मी व्यक्ति का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जबकि एक अपराधी की मौत हो चुकी है। लोगों की पिटाई से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
आक्रोशित लोगों ने अपराधी की दोनों बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद बाजार की सभी दुकानें बंद हो गई है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अपने दल बल के साथ कैम्प कर रहे हैं। बताते चलें कि लगातार समस्तीपुर जिले में अपराधी व्यवसायी को टारगेट कर घटना को अंजाम देने में जुटे हैं।
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट