बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, NH-31 को किया जाम

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, NH-31 को किया जाम

NAWADA : जिले में चल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ नगर थाना क्षेत्र स्थित कई गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने आज शराब माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर आए और एनएच-31 को जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीण ने गांव के कई घरों और इलाके में छुपाकर रखे गए शराब को बरामद कर उसे बीच सड़क नष्ट किया। 

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना देने के बावजूद पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। जिले में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और इसमे पुलिस की मिलीभगत है। 

मौके पर मौजूद सुनैना देवी, पिंकी देवी, रूबी देवी, विनोद चौहान, रामबालक चौहान, रोहित कुमार आदि ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव व जंगल बेलदरिया में शराब का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार होता है। पुलिस को इस बात की सूचना होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आज मजबूर होकर हमलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News