बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

होली में शराब पीने वालों की खैर नहीं, पटना की सड़कों पर ब्रेथ एनालाइज लेकर पुलिस कर रही गश्ती

होली में शराब पीने वालों की खैर नहीं, पटना की सड़कों पर ब्रेथ एनालाइज लेकर पुलिस कर रही गश्ती

पटना. होली को लेकर पटना ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर लगातार ब्रेथ एनालाइजर लेकर घूम रही है। साथ ही पुलिस शराब पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इस बीच शुक्रवार देर रात को पुलिस पटना की सड़कों वाहन चलाने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर लेकर जांच की। पकड़े जाने पर उन पर कार्रवाई की गयी।

होली को लेकर बिहार मद्य निषेध विभाग लगातार शराब के कारोबार और शराब पीने वाले लोगों पर मुस्तैदी से अभियान चलाते नजर आ रहा है। राजधानी की सड़कों पर देर रात वाहन चालकों की जांच करते नजर आए। दरअसल मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह अपने दल बल के साथ पटना के विभिन्न इलाकों में विशेष अभियान के तहत करवाई करते नजर आए।

वहीं मद्य निषेध के सहायक आयुक्त किशोर कुमार साह ने बताया कि पटना के जितने भी पॉश इलाके हैं, उन इलाकों में होली को लेकर विभाग और पुलिस काफी सक्रिय है। किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिस तैयार है। किशोर कुमार साह ने कहा कि यह अभियान लगातार अभी चलेगा। वहीं पटना के विभिन्न जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर से सभी वाहन चालकों की जांच की जा रही है।


Suggested News