बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में लोगों ने निकाली सद्भावना रैली, कहा बनायेंगे भयमुक्त वातावरण

बेगूसराय में लोगों ने निकाली सद्भावना रैली, कहा बनायेंगे भयमुक्त वातावरण

BEGUSARAI: लोकसभा चुनाव के बाद मतगणना के दिन यानि 23 मई को बेगूसराय में भाजपा और सीपीआई के कार्यकर्त्ता आपस में भिंड गए थे. इसके बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल था. इसे समाप्त कराने को लेकर शनिवार को यहाँ के प्रबुद्ध लोगों ने सद्भावना रैली निकाला. 

यह रैली पटेल चौक से होते हुए समाहरणालय तक गया. दरअसल 23 मई को मतगणना के दिन गिरिराज सिंह के विजय के बाद वहां पर चुनावी विवाद की वजह से रोड़े वाजी की घटना हुई थी. इसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने 23 मई से ही अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया था. आज भाजपा सहित सभी दल के लोगों और  हिंदू, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बैठकर आपसी भाईचारे पर सहमति बनाई. 

लोगों ने इस संबंध में एसडीएम संजीव चौधरी को एक ज्ञापन भी दिया. बेगूसराय सदर के एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों से लोग आज आपसी सहमति से आकर मिले तथा भयमुक्त वातावरण बनाने की शपथ ली है. एसडीएम संजीव चौधरी ने बताया कि अगर आगे इस तरह का कोई मामले सामने आते हैं, तो मामलों में संलिप्त लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


बेगूसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट 


Suggested News